देह व्यापार की दलदल में फंसी पश्चिम बंगाल की तीन युवतियों को एक संस्था की निशानदेही पर एसीपी कैंट रत्नेश्वर कुमार और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुक्त करवाया। रेड लाइट एरिया में पुलिस के घुसते ही अफरातफरी का माहौल मच गया।
संस्था की पहल पर मुक्त हुई युवतियां
प्रयागराज की संस्था फ्रीडम फर्म के पश्चिम बंगाल यूनिट के लोगों को जानकारी मिली कि पश्चिम बंगाल की तीन युवतियों से मंडुआडीह क्षेत्र के शिवदासपुर रेडलाइट एरिया में जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। संस्था के सदस्यों ने एसीपी कैंट से संपर्क किया। गुरुवार की शाम एसीपी कैट के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मंडुवाठीह राजीव कुमार सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर 3 युवतियों को मुक्त कराया साथ ही मौके से कुछ महिलाओं को हिरासत में भी लिया। इस दौरान पूरे रेड लाइट एरिया में अफरातफरी का माहौल रहा। इस दौरान देह व्यापार में संलिप्त कई महिलाएं वहां से भाग निकली।