आज का ताजा समाचार
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और पीएम मोदी के बीच आज अहम मुलाकात होनी है और इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ साथ दोनों देशों के रिश्तों पर बात होगी।
गृह मंत्री अमित आज भोपाल के दौरे पर हैं। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। वहीं आज भी कई प्रमुख हस्तियां कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगी। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-
अर्थ डे यानि पृथ्वी दिवस के मौके पर गूगल ने आज एक मजेदार डूडल पेश किया है जिसके जरिए कई संदेश दिए गए हैं और पृथ्वी पर हो रहे बदलावों को दर्शाया गया है। Google सर्च इंजन की आज की डूडल कलाकृति वार्षिक अर्थ डे को समर्पित है और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को रेखांकित करती है, जो हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है।
Earth Day 2022: अर्थ डे पर खास है Google Doodle, चार जगहों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को लेकर दिया खास संदेश
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा और उसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद आज पहला शुक्रवार है। इलाके में हालात नियंत्रण में हैं लेकिन तनाव अब भी दिखाई दे रहा है। आज जुम्मे की नमाज होनी है लेकिन उससे पहले ही जामा मस्जिद से ऐलान किया गया है नमाज के लिए छोटे बच्चे न आएं।
विश्व बैंक ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध में लगभग दो महीने, युद्ध प्रभावित देश को लगभग 60 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने गुरुवार को कहा कि युद्ध अभी भी जारी है और उसकी वजह से अलग तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं। इस बीच क्रेमलिन ने ईस्टर के लिए शांति के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
यूक्रेन को पटरी पर लाने के लिए हर महीने 7 बिलियन डॉलर की जरूरत-जेलेंस्की
जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षा बल ने अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया है। राज्य के सुजवान इलाके में एक घर में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें सुरक्षाबलों के 4 चार जवान घायल हो गए जबकि एक जवान शहीद हो गया।