देव दीपावली 2021 : … AdCP ने अफसरों और नावि‍कों संग की मीटिंग, बताया क्‍या करना है, क्‍या नहीं  

वाराणसी। कार्ति‍क पूर्णि‍मा की शाम देव दीपावली पर्व को सुरक्षि‍त और सकुशल संपन्‍न कराने के लि‍ये मंगलवार को वाराणसी पुलि‍स कमि‍श्‍नरेट के एडि‍शनल पुलि‍स कमि‍श्‍नर (AdCP) सुभाष चंद्र दुबे ने महकमे के अधि‍कारि‍यों और नावि‍कों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में कार्ति‍क पूर्णि‍मा, देव दीपावल त्‍यौहार, पर्व को सुरक्षि‍त एवं सकुशल संपन्‍न कराने के लि‍ये सभी बिंदुओं पर वि‍चार वि‍मर्श कि‍या गया व मुख्‍य रूप से कई दि‍शानि‍र्देश दि‍ये गये। 

*लाइफ सेविंग उपकरण अनि‍वार्य
AdCP  ने सभी नाविकों को नि‍र्देशि‍त कि‍या कि‍ वे अपनी नाव में लाफ सेविंग जैकेट, टॉर्च, रस्‍सा आदि‍ सहि‍त सभी लाइफ सेविंग उपकरण अवश्‍य रखेंगे। इसके अलावा नाव में नि‍र्धारि‍त भार क्षमता से अधि‍क सवारि‍यों को कि‍सी भी दशाा में नहीं बैठाएंगे व अपनी नाव में भार क्षमता का डि‍स्‍प्‍ले करेंगे। लाइफ सेविंग उपकरण न रखने व नाव में भार क्षमता का डि‍स्‍प्‍ले नहीं करने पर उनके खि‍लाफ वि‍धि‍क कार्यवाई होगी। 

*न नशा करेंगे ना करने देंगे*
AdCP ने सख्‍त हि‍दायत दी है कि‍ कोई भी नावि‍क कि‍सी भी दशा में मादक पदार्थ का सेवन करके नाव संचालि‍त नहीं करेगा। इसके अलावा ना ही कि‍सी व्‍यक्‍ति‍ को मादक पदार्थ लेकर नाव में बैठने देगा। इसका पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

AdCP ने सभी नावि‍कों को हि‍दायत दी है कि‍ वे देव दीपावली पर गंगा घाट आने वाले सभी श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्‍यवहार करने व वि‍नम्रता से पेश आएं। साथ ही नावि‍क बोटिंग की समय सीमा का ध्‍यान रखते हुए कार्यक्रम की समाप्‍ति‍ के बद वापस लौटने और देर रात्रि‍ तक नाव संचालि‍त न करने तथा अपना लाइसेंस अपडेट रखने के लि‍ये भी नि‍र्देशि‍त कि‍या। 

एनडीआरएफ ध्‍यान रखे, स्‍टीमर तेज न चलाएं 
बैठक में नावि‍कों द्वारा बताया गाया कि‍ एनडीआरएफ द्वारा स्‍टीमर तेज चलाये जाने से पानी की ऊंची ऊंची लहरे उठती हैं, जि‍ससे छोटी नावों के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की आशंका बनी रहती है। इस पर एडनीआरएफ को नि‍र्देशि‍त कि‍या गया कि‍ स्‍टीमर तेज गति‍ से न चलाकर सामान्‍य गति‍ से चलाएं ताकि‍ कि‍सी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। 

नगर नि‍गम घाटों को साफ कराए 
AdCP ने नगर नि‍गम के अधि‍कारि‍यों से अपेक्षा की है कि‍ वे जल्‍द से जल्‍द सभी घाटों की सफाई कराने व सि‍ल्‍ट आदि‍ हटाने के लि‍ये युद्धस्‍तर पर कार्य करेंगे। 
पर्यटकों और श्रद्धालुओं से शालीनता से पेश आएं पुलि‍सकर्मी 
बैठक में उपस्‍थि‍त सभी पुलि‍स अधि‍कारि‍यों को AdCP ने देव दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था से संबंधि‍त सभी प्रबंध समय से सुनि‍श्‍चि‍त कराने तथा ड्यूटी पर लगाये जाने वाले सभी पुलि‍स कर्मि‍यों को उनके ड्यूटी स्‍थल के कर्तव्‍यों के बारे में ठीक तरह से समझा देने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि‍ पुलि‍स के सभी जवान श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्‍वहार करते हुए वि‍नम्रता से पेश आएं तथा पूरी सतर्कता एवं दृढ़ता से अपनी ड्यूटी करें, इसके लि‍ये अधि‍कारी अपने अपने क्षेत्र में आने वाले पुलि‍सकर्मि‍यों को वि‍धि‍वत ब्रीफ कर दें। 

AdCP ने देव दीपावली के अवसर पर सुरक्षा की दृष्‍टि‍ से सभी घाटों पर नि‍रंतर सतर्क दृष्‍टि‍ रखने के लि‍ये पर्याप्‍त संख्‍या में ड्रोन का उपयोग करने के लि‍ये नि‍र्देशि‍त कि‍या है। 
मीटिंग में डीसीपी ट्रैफि‍क, अपर जि‍ला मजि‍स्‍ट्रेट नगर, अपर पुलि‍स उपायुक्‍त काशी जोन, अपर पुलि‍स उपायुक्‍त यातायात, अपर राज्‍य रेडि‍यो अधि‍कारी, अपर पुलि‍स अधीक्षक एनडीआरएफ, काशी जोन के सभी सहायक पुलि‍स आयुक्‍त, सभी थानों के प्रभारी नि‍रीक्षक और थानाध्‍यक्ष, जल पुलि‍स, बाढ़ राहत, पीएसी के अधि‍कारी, गोताखोर सहि‍त नावि‍क संघ के पदाधि‍कारी व नावि‍क उपस्‍थि‍त रहे। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *