दीप गंगा बेकर्स दुकान का हुआ भव्य उद्घटान, यहां मिलेगी केक की कई वैरायटी

वाराणसी। मीरापुर बसही क्षेत्र में दीप गंगा बेकरी दुकान का उद्घाटन रविवार को वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू के द्वारा किया गया। 25 दिसम्बर के दिन दीप गंगा बेकर्स के दुकान का उद्घटान संजीव सिंह बिल्लू ने करते हुए कहा की आज का दिन बड़ा शुभ है। पूरे देश में जहां क्रिसमस डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती भी मनाई जा रही है । आज के दिन दीप गंगा बेकर्स दुकान खोलना अपने आप में ही निरंतर आगे बढ़ने का कार्य करेगा।

संजीव सिंह बिल्लू ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि क्रिसमस डे के दिन पर बेकर्स के दीप गंगा बेकर्स दुकान पर अच्छी तरह सजावट की गई है, तथा यहां पर कई वैरायटी के केक भी है। इस रोड पर बेकर्स की दुकान के एक आवश्यकता थी। जिसको आज खोल इस कमी को पूरी की गई।

वही दुकान के अधिष्ठाता संदीप कुमार पटेल ने बताया कि आज दीप गंगा बेकर्स के नाम से हमारी शॉप मीरापुर बसही में क्षेत्र में उद्घाटन नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू द्वारा किया गया है। अधिष्ठाता ने आगे बताया कि इस दुकान में अभी हमें बहुत सी चीजों का बढ़ाना है जो क्रिसमस डे से नए साल तक पूरा कर लिया जाएगा इस अवसर पर हमारी दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी विशेष प्रकार की छूट दी जाएगी। यहां कई प्रकार के वैरायटी के केक के साथ अन्य सामान भी उपलब्ध है। हम सभी ग्राहकों से निवेदन करेंगे कि एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें

उद्घटान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसओ शिवपुर बैधनाथ सिंह, विशेश्वगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, गुलशन कपूर, डॉक्टर ए.पी सिंह, नटीनियादाई व्यापार मंडल अध्यक्ष शरद वर्मा , राजेश श्रीवास्तव, करना यादव, शिव गुप्ता, दीपू कश्यप, राधेश्याम गोंड, आनंद जायसवाल, ओमवीर सिंह, मनोरंजन सिंह इत्यादि लोग शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *