दिवाली के पहले निकला दिवाला
वाराणसी, 12 अक्टूबर | चितईपुर थाना क्षेत्र सुंदरपुर इलाके में रहने वाले मार्बल व्यवसायी के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने नगदी और करीब 10 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिए. जानकारी के अनुसार चोर भोर में साढ़े तीन बजे घर में घुस कर आलमारी में से 95 हजार नगद तथा 10 लाख के कीमती गहने उठा ले गए.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही सुंदरपुर चौकी अंतर्गत बीएचयू के प्रोफेसर के घर की खिड़की के ग्रिल काटकर चोरों ने लाखों के गहने और नगदी उड़ाए थे जिसका आजतक पता नहीं चल पाया है, जिसको लेकर लोगों में पुलिस के काम को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. सूचना पर पहुंचे सुंदरपुर चौकी प्रभारी छानबीन कर वापस लौट गए.
जानकारी के अनुसार घर के पांचों सदस्य एसी खराब होने की वजह से गेस्ट रूम में सो गए. इस दौरान लगभग साढ़े तीन बजे सीढ़ी के रास्ते चोर घर में घुस आये और जिस कमरे में सभी लोग सो रहे थे उसकी कुंडी बाहर से लगा दिए. वहीँ,जब घर के मुखिया की नींद खुली तो दरवाजा खोलने की कोशिश किये लेकिन दरवाजा बाहर से बन्द था. जिसके बाद वो खिड़की से शोर मचाये तो चोर दरवाजा खोलकर भाग गए. हालांकि पुलिस छानबीन कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी है.