वाराणसी। सारनाथ शक्तिपीठ के पास रहने वाले चितईपुर थाने के इंस्पेक्टर मनीष सिंह गोली चलने से घायल हो गए हैं। फिलहाल उन्हें पुलिस और परिजन पहले सिंह मेडिकल और स्थिति खराब होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर गए हैं। सूचना के अनुसार गोली इन्स्पेक्टर की ठुड्डी में लगी है और सिर से निकल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2012 बैच के दरोगा मनीष सिंह मूल रूप से रोहतास बिहार के रहने वाले है। लल्लापुरा चौकी प्रभारी भी रहे है, और कपसेठी थाने पर तैनात भी रहे है। आजकल पोस्टिंग चितईपुर थाने पर है।