वाराणसी।। स्कूली छात्राओं एवम महिलाओं के शसक्तीकरण मिशन शक्ति के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद वाराणसी के समस्त प्रशासनिक पदों पर मेहनत करके मेधावी स्कूली छात्राओ को एक दिन का थानेदार नियुक्त किये जाने का जनपद के वरिष्ठ पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा आदेश चितईपुर प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बैग को प्राप्त हुआ था जिस क्रम में थाना चितईपुर कमिश्नरेट पर वर्षा श्रीवास्तव सुंदरपुर निवासी जोकि धीरेंद्र महिला पीजी महाविद्यालय बीकॉम की छात्रा है को एक दिन का थानेदार (सांकेतिक अधिकारी)बनाया गया है, वर्षा के पिता नौकरी पेशा है ,माता गृहणी है जो अपने बच्चियों को पढ़ाई के प्रती विशेष ध्यान देती है वर्षा ने पूछताछ में बताया कि मैं 1 दिन की थानेदार बनकर काफी खुश हूं आगे चलकर पुलिस विभाग के सर्वोत्तम पद पर आशिन होकर महिलाओं व स्कूली छात्राओं समेत जनता जनार्दन की समस्याओं को त्वरित निदान करने की हाइस्ला रखते हुए पुलिस विभाग में अपनी सेवा देना चाहती हूं और वर्षा के साथ ही उनके सहयोग में चितईपुर की महिला सिपाही समेत चितईपुर के थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग कमिश्नरेट वाराणसी की सहयोगी रहे जो समय समय पर थाने पर आने वाले फरीदादियो कि समस्याओ को सुलझाने में मदद कर रहे थे।