वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में दिनांक 16/10/2021 को थाना लोहता पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग व तलाश वांछित अभियुक्त की कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-260/2021 धारा 498ए/323/504/306 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1. दीपक कुमार पटेल पुत्र अशोक पटेल उम्र करीब 25 वर्ष 2. उषा पत्नी अशोक पटेल उम्र करीब 49 वर्ष निवासीगण खपडहवा अलाउद्दीनपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी को सिटकहवा बाबा मन्दिर के पास, थाना लोहता वाराणसी ग्रामीण के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यावाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. दीपक कुमार पटेल पुत्र अशोक पटेल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम खपड़हवा अलाउद्दीनपुर, थाना लोहता, वाराणसी ग्रामीण ।
2. उषा पत्नी अशोक पटेल उम्र करीब 49 वर्ष निवासिनी ग्राम खपड़हवा अलाउद्दीनपुर, थाना लोहता, वाराणसी ग्रामीण ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
उ0नि0 विवेकानन्द द्विवेदी, का0 लक्ष्मीकान्त यादव, का0 संजय राज, म0का0 शशिकला सिंह थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।