थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान पैदल ले जा रहे 3 पशु तस्करों से 9 गोवंश की बरामदगी करने में सफलता हासिल की
चन्दौली; पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में अपराध रोकथाम, पशु/ शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के निर्देशन में पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना शहाबगंज पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्करों द्वारा नदी के किनारे ग्राम टिरों से पैदल हाककर 9 गोवंशों को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल से जाने वाले थे कि थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा ग्राम दिरों नदी के किनारे से गो तस्करों से 9 राशि गोवंश को बरामद किया गया है, तथा एक गो तस्कर अनिल कुमार पुत्र स्व0 मिंह नि0 घरीली थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की|