Varanasi: पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा] के भाजपा में शामिल होने को लेकर काफी दिनों से चल रही अटकलों पर अब मुहर लग गई है और चर्चाओं के बीच आज मंगलवार को वाराणसी से सांसद रहे डॉ. राजेश मिश्रा ने भाजपा का हाथ थाम लिया है।
उन्होंने दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सांसद राजेश मिश्रा का बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा में जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाइयाँ दी। वहीं राजेश मिश्रा ने भी बीजेपी में शामिल होने पर ख़ुशी जताई। बीजेपी में शामिल होने के बाद राजेश मिश्र ने कहा कि मेरी कोशिश होगी की इस बार बनारस लोकसभा सीट पर विपक्ष के दल का जो प्रत्याशी होगा उसको पोंलिग एजेंट नहीं मिलेगा। ये सौभाग्य की बात है की पीएम मोदी जी वाराणसी के सांसद है। पूरे दुनिया में मोदी जी ने देश का नाम रौशन किया है। बता दें कि राजेश मिश्रा साल 2004 से 2009 के बीच वाराणसी से सांसद रहे हैं। राजेश मिश्रा को रवि शंकर प्रसाद और अरुण सिंह ने पार्टी में शामिल कराया।