डॉ राजीव नारायण मिश्र बनें एस.पी माघ मेला

डॉ राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी को माघ मेला प्रयागराज वर्ष 2021-22 का अतिरिक्त प्रभार देते हुए एस.पी. (माघ मेला) बनाया गया है।

विदित है कि विगत वर्ष माघ मेला 2020-21 में भी डॉ राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक 34 वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर, वाराणसी को माघ मेला प्रयागराज के प्रभारी के रूप में अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया था। वैश्विक महामारी को देखते हुए विगत वर्ष के मेले को सकुशल संपन्न कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे श्री मिश्र ने अपने नेतृत्व में सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराया था।

विगत वर्ष समस्त मेला अवधि में, विशेष कर प्रमुख स्नान पर्वो में वैश्विक महामारी कोविड-19 का सकमण न फैले, यह ध्यान रखते हुए समस्त प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए, समस्त कल्पवासियों, लाखों स्नानार्थियों तथा श्रद्धालुओं का सुगम आवागमन, सुरक्षित स्नान एवं प्रवास सुनिश्चित किया गया था ।

माघ मेला में विभिन्न स्नान पर्व- मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या,पौष पूर्णिमा, बसंत पंचमी व महाशिवरात्रि सकुशल संपन्न हुए थे।
उल्लेखनीय है कि डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस को अयोध्या में वर्ष 2005 में हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादियो को ढ़ेर करने में सराहनीय योगदान देने के लिए राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक व अन्य बहुत से पुरस्कार मिल चुके हैं।
वर्तमान में डॉ. राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी में नियुक्त हैं‌ तथा पूर्व में एसएसपी, एसटीएफ, लखनऊ व कुशीनगर के कप्तान रह चुके हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *