डॉ कुमुद सिंह अध्यक्ष एवं डॉ दुष्यन्त सिंह निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित

*श्री अग्रसेन कन्या स्वायत्तशासी पी जी कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव निर्विरोध हुआ सम्पन्न*
     श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के परमानंदपुर परिसर के समिति कक्ष में शिक्षक संघ का चुनाव,चुनाव अधिकारी डॉ अर्चना सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुआ।समाजशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुमुद सिंह अध्यक्ष और प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ दुष्यन्त सिंह,महामंत्री चुने गए।

उपाध्यक्ष डॉ अपर्णा शुक्ला, संयुक्त मंत्री डॉ सुमन सिंह,हिंदी विभाग,कोषाध्यक्ष पद पर राजनीति शास्त्र की डॉ पूनम राय,डॉ अनीता सिंह, डॉ नंदिनी पटेल और श्रीमती शोभा प्रजापति कार्यकारिणी की सदस्य निर्वाचित हुयी।सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अनीता सिंह ,महामंत्री डॉ आकाश ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया।प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने सभी को बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी हित में कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा।

सभी नव निर्वाचित पदाधिकरियों ने हमेशा शिक्षक और संस्था हित में कार्य करने का आश्वासन दिया।अग्रसेन कॉलेज शिक्षक संघ के संस्थापक महामंत्री और पूर्व अध्यक्ष डॉ ओ पी चौधरी ने सभी को बधाई देते हुए शिक्षक संघ की महत्ता को उदघाटित किया और हमेशा सहयोग  करते रहने का वादा किया।संचालन डॉ आकाश ने किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *