मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने 07 अप्रैल की रात्रि में थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में आग लगने की घटना के कारणों की जांच हेतु 04 सदस्यी अधिकारियों की समिति गठित कर घटना के कारणों की जांच किए जाने हेतु निर्देशित किया है। समिति में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०), मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, चेतगंज तथा परमानन्द यादव, संयुक्त सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण हैं।
जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 08 अप्रैल शुक्रवार को मौके का स्थलीय निरीक्षण कर बिल्डिंग में आग लगने की घटना किन कारणों से हुई, बिल्डिंग में आग से बचाव के मानक पूरे थे या नहीं, बिल्डिंग का नक्शा आग से बचाव के अनुरूप है या नहीं, आदि बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराये। इस हेतु थाना पुलिस व वाराणसी विकास प्राधिकरण के संबंधित विभागों के अधिकारी भी सहायतार्थ उपलब्ध रहेंगे।