Varanasi : दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व स्वयं सहायता समूह एवं समुदाय के निवेश निधि के वितरण के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए|
इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अखिलेश यादव अपनी कुर्सी गंवाने के बाद सपने में भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं वह अपने विधायकों को बचाएं उनके तमाम विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार है|
वहीँ कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कम कांग्रेस छोड़ो ज्यादा दिखाई पड़ रहा है| भारत पहले से जुड़ा हुआ है और जुड़ा ही रहेगा|
साथ ही कहा कि हम बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद लेने के बाद ग्राम – ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को सुनेंगे|