वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को 2025 तक टीवी मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत वाराणसी में चेतगंज अनुराग मातृ सदन के संस्थापक डॉ स्वर्णलता सिंह द्वारा टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण किया गया। इस दौरान डॉ स्वर्णलता सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त अभियान में के तहत हम लोगों द्वारा आज निक्षय पोषण पोटली वितरण किया।
समाजसेवी एवं डॉ स्वर्णलता सिंह द्वारा चेतगंज स्थित अनुराग मातृ सदन में 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण किया गया । जिसे काशी विद्यापीठ ब्लाक पर भेजवाया गया। डॉ स्वर्णलता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान को आगे बढ़ाते हुए हम लोग हर महीने 10 टीबी मरीजों को पोषण पोटली बाटेंगे। जिससे देश में टीबी मरीजों को खत्मा किया जा सकें। यह अभियान 2025 तक चलाया जाएगा जब तक टीवी खत्म नहीं हो जाएं।
डॉ स्वर्ण लता समाजसेवी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है इसके तहत वह समय-समय पर गरीब असहाय लोगों की मदद करती हैं इसी के साथ व टीवी मरीजों को लेकर गुड़ चना सत्तू और प्रोटीन पाउडर आदि वितरण किया है डॉक्टर स्वर्णकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी अभियान में भी जुड़ी कर सैकड़ों लड़कियों के शादी कराने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने एवं शिक्षा दिलाने का भी काम करती हैं। इसी के तहत डॉक्टर स्वर्णलता के हॉस्पिटल अनुराग मातृ सदन में बेटियों के जन्म होने पर भी खुशियां मनाई जाती है परिवार वालों को मिठाई बांटकर तथा गिफ्ट भी दिए जाते हैं।