जेल से बाहर रह रहे राम रहीम को मिली Z+ Security, आखिर क्यों? सरकार ने बताई वजह

गुरुग्राम। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को ज़ेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है, जबकि वह छुट्टी पर जेल से बाहर है। वह कई गंभीर मामलों में मुख्‍य दोषी है, जिसे उम्रकैद की सजा हुई थी। मगर, हरियाणा सरकार ने उसे अस्‍थाई तौर पर रिहा कर दिया और उसकी सुरक्षा में उसके आस-पास सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए। अब उसे जेड प्लस सिक्‍योरटी कवर भी मिल गया है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं।

सरकार सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए व्यापक खतरे के आंकलन के आधार पर किसी व्यक्ति को सुरक्षा कवर प्रदान करती है। भारत में, ये सिक्‍योरटी कवर कई तरह का है। जैसे- एक्स, वाई, वाई-प्लस, जेड और जेड-प्लस। आखिर में, सबसे ऊंचे स्‍तर का सिक्‍योरटी कवर, एसपीजी (विशेष सुरक्षा समूह) का होता है, जो फिलहाल केवल प्रधानमंत्री और उनके परिवार के लिए है। वैसे एक्स, वाई, वाई-प्लस, जेड और जेड-प्लस भी टॉप लेवल के सिक्‍योरटी कवर हैं, जो देश में सबसे महत्वपूर्ण लोगों को दिए हुए हैं।

जेड प्लस सिक्‍योरटी कवर, वो सुरक्षा-श्रेणी है, जिसमें व्‍यक्ति की सुरक्षा के लिए टॉप-10 कमांडो तैनात किए जाते हैं। वहीं, दो (प्लस-8) उक्‍त व्‍यक्ति के निवास-स्‍थल की सुरक्षा के लिए भी मिलते हैं। इस स्तर की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडोज द्वारा प्रदान की जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *