जेपी शक्तिमान सीमेंट चादर द्वारा किया गया विक्रेता सम्मेलन का आयोजन

आज वाराणसी के कैंट क्षेत्र में स्थित होटल में जेपी शक्तिमान सीमेंट चादर का विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया इस विक्रेता सम्मेलन में वाराणसी चंदौली मिर्जापुर आजमगढ़ के सीमेंट चादर विक्रेता बंधु उपस्थित रहे पिछले कोविड-19 के दौरान बाजार की स्थिति अच्छी न होने के कारण अब बाजार में जो थोड़ी हलचल आई है तो कंपनी ने अपने विक्रेता बंधुओं के साथ उनके सुख-दुख को साझा करने के लिए वह कंपनी की आगामी योजनाओं को एक दूसरे से साझा करने के लिए इस विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया है। मित्रता सम्मेलन में अपने बाजारों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों का सम्मान भी आयोजित किया गया।

कंपनी के जीएम श्री संजय गुप्ता जी ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आज भी शक्तिमान सीमेंट चादर बाजार की नंबर वन सीमेंट चादर के रूप में उभर कर आ गया क्योंकि सीमेंट चादर गरीबों के स्तर पर और स्थाई छत देने का काम करती है तो कंपनी इसकी गुणवत्ता से कहीं भी समझौता करने की स्थिति में नहीं होती सीमेंट चादर में इंपोर्टेड फाइबर विशेष क्वालिटी के सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है कंपनी ने विगत 3 माह में अच्छा माल बेचने वाले व्यापारियों को भी सम्मानित किया वह आगामी दिनों के लिए अपनी योजनाओं को व्यापारियों के साथ साझा किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय गुप्ता जी, जीएम मार्केटिंग,जेपी सीमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, संजय अवस्थी जी एरिया इंचार्ज, यूपी ईस्ट, आशीष गुप्ता जी इवेंट मैनेजर,दीपक प्रसाद मार्केटिंग सेल्स मैनेजर रजनीश कनौजिया डीलर वाराणसी गुलशन कुमार सी&एफ वाराणसी, सागर जायसवाल डीलर आजमगढ़ कन्हैया गुप्ता सहित विभिन्न जिलों के विक्रेता बंधु उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *