*बंदियों की समस्याओं को सुनकर उनके शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया गया*
वाराणसी। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 अजय कृष्ण विश्वेश के आदेशानुसार गुरुवार को पूर्णकालिक सचिव कुमुदलता त्रिपाठी ने जिला कारागार व केन्द्रीय कारागार का वर्चुअल निरीक्षण किया। जिला कारागार के वर्चुअल निरीक्षण के दौरान अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 2579 बन्दी निरूद्ध है, जिसमे 2442 पुरूष व 137 महिला बन्दी है (महिला बन्दी के साथ 16 बच्चें) है।
निरूद्ध महिला बन्दी रीता, माया, कुसुम, कवीता, ऑचल तथा पुरूष बन्दी धमेन्द्र यादव, बचाऊ उर्फ विशाल, सरोज, विरजू, सुल्तान, इरफान, मो0 अनीस व अजय से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में बातचीत की गयी उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उसका निवारण करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया। ऐसे विचाराधीन बन्दियों जिनके वाद की पैरवी करने वाला कोई नही है, उन्हे निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए उनके आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अग्रसारित करने हेतु तथा ऐसे बन्दियों जो शमनीय मामलों में तथा धारा-436ए के अन्तर्गत निरूद्ध है उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए जेलर, जिला कारागार को निर्देशित किया गया।
केन्द्रीय कारागार का वर्चुअल निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बन्दियों की कुल 1715 बन्दी निरूद्ध है। जिसमे से 01 बन्दी आई०एम०एस०, बी०एच०यू० मे तथा 01 बन्दी जिला चिकित्सालय (सदर अस्पताल) में भर्ती है। बन्दियों से उनकी दिनचर्या के विषय मे विस्तार पूर्वक बातचीत की गयी। बन्दियों द्वारा बताया गया कि उन्हें समय-समय से नाश्ता, खाना
उपलब्ध हो जाता है।