सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया चुनाव आयोग का चुनाव का ऐलान स्वागत योग्य।
चुनाव में कोविद गाइड लाइन का स्वागत है।
सुभासपा व समाजवादी व भागीदारी संकल्प मोर्चा चुनाव में जाने को तैयार है हम लोग बूथ स्तर तक संगठन तैयार है।
भाजपा से घिरा दिखा चुनाव आयोग का रैली, साइकिल जुलूस, पद यात्रा, गरीब पार्टीयो को वर्चुअल रैली करना संभव नही । नुकड़ सभा करने की अनुमति मिलनी चाहिये।