जल लीकेज के कारण आज फिर हुआ एक्सीडेंट जिसको लेकर लोगो मे आक्रोश।
वाराणसी: वही महीनों से चल रहे लीकेज कार्य दुरुस्त करवाने पर उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव के ऊपर सवाल उठाए हुकूलगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने चक्का जाम किया। जब उनसे चक्का जाम के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारे क्षेत्रीय पार्षद निष्क्रिय चुके हैं महीने भर से हो रहे जल लीकेज से आये हो रहे एक्सीडेंट से रोज काई लोग घायल हो जा रहे है। रोज हो रहा है एक्सीडेंट के कारण लोगो ने चक्का जाम कर दिया और जेई मुर्दाबाद और पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगाकर आज ही कार्य करवाने को कहा।