नई दिल्ली, 23 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राज्य का दौरा करेंगे। रविवार (24 अप्रैल) को पीएम मोदी सुबह करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। जहां से देशभर की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को सांबा जिले के पल्ली गांव पहुंचेंगे और पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायतों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में देश के अलग अलग हिस्सों के पंचायतीराज संस्थाओं के सदस्यों से पीएम मोदी ऑनलाइन जुड़ेंगे।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहेंगे। पीएम के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पीएम सांबा जिले के पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जो इसे कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बना देगा।
जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान पीएम 3100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड सुरंग का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक 8.45 किलोमीटर लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किलोमीटर कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे घटा देगी।
वहीं पीएम मोदी रातले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया जाएगा।