जनपद में कुल 135 अमृत सरोवर पूर्ण, वर्तमान में कुल 67 पर कार्य प्रगति पर है

जनपद की 694 ग्राम पंचायतों में 2-2, कुल 1388 अमृत सरोवर विकसित कराने का लक्ष्य है

अमृतसर सरोवरों के लिए नई भूमि चिह्नित करवाने का कार्य प्राथमिकता पर हो रहा है

  वाराणसी। उपायुक्त (श्रम रोजगार) करूणकर अदीब ने बताया कि जनपद में कुल 135 अमृत सरोवरों पर कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि वर्तमान में कुल 67 पर कार्य प्रगति पर है। जनपद की 694 ग्राम पंचायतों में 2-2, कुल 1388 अमृत सरोवर विकसित कराने का लक्ष्य है। 
 वाराणसी महानगरीय प्रकृति का जनपद है तथा प्रधानमंत्री का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होने के कारण यहां शहरी व सुदूर ग्रामीण इलाकों तक बड़े पैमाने पर विभिन्न आकार की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। जिस कारण जनपद में प्रति अमृत सरोवर निर्माण हेतु वांछित 1 एकड़ मानक भू-उपलब्धता नहीं हो पा रही है। विगत 18 दिसम्बर को दिशा समिति की संपन्न बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने इसकी जानकारी भी दी थी। इसके लिए राजस्व विभाग के समन्वय द्वारा भूखण्डों पर अतिक्रमण हटवाकर नई भूमि चिह्नित करवाने का कार्य प्राथमिकता पर करवाया जा रहा है। जिससे विकास खण्डों में निर्माण हेतु वांछित भूमि उपलब्ध हो सके तथा प्रति ग्राम पंचायत 2-2 अमृत सरोवर निर्माण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *