वाराणसी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि स्क्रैप पॉलिसी के सम्बन्ध में भारत सरकार के अनुसार जनपद के राजकीय कार्यालय में कुल 501 सरकारी वाहनें निष्प्रयोज्य घोषित होगीं। कतिपय 35000 वाहनों की संख्या गलत हैं।
उन्होंने बताया कि डंपिंग यार्ड के सम्बन्ध में भूमि प्राप्ति हेतु प्रयास किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त पीपीपी मॉडल पर स्क्रैप सेंटर स्थापित किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित है, कुछ आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया है, आगामी कुछ समय में एकाधिक स्क्रैप सेंटर संचालन योग्य हो जायेगा।