चौहान, राजभर और पटेल बस्ती में सपा की चली साइकिल

7 मार्च को वाराणसी सहित 9 जिलों के 54 सीटो पर चुनाव होना है। जिसके लिए 652 प्रत्याशी मैदान में अपने- अपने जीत के मकसद ने विधानसभा क्षेत्रों में लगातार जनता के बीच जा रहे है। इसी उम्मीद और समाजवादी योजना का लाभ दिलाने और जनता को बेहतर सरकार देने के वादे लेकर वाराणसी के 388 शहर उत्तरी विधानसभा के समाजवादी गठबन्धन प्रत्याशी अशफाक अहमद ‘डब्लू’ ने जनता के दरवाजे जाकर सपा को जितने के लिए वोट देने के अपील की। समाजवादी गठबन्धन प्रत्याशी अशफाक अहमद ‘डब्लू’ ने जनसम्पर्क अभियान की मुहिम में दनियालपुर के पैगम्बरपुर इलाको में अलग – अलग वार्डो का दौरा किया। इस यात्रा में अशफाक अहमद ने चौहान बस्ती, राजभर बस्ती, पटेल बस्ती के लोगों बके घर – घर जाकर महिलाओ, बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *