चोलापुर पुलिस व आबकारी की टीम द्वारा 871.92 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त प्रेमचंद्र को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध मदिरा बिक्री निर्माण तथा परिवहन की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चोलापुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 देवराज निवासी पुरे धुरसाह थाना- चोलापुर जनपद-वाराणसी के मकान पर छापा मारा। अन्दर जाकर देखा गया तो गत्ते के डिब्बे पर श्री कृष्णा ब्रैंड ORGANIC FRUIT PULPS AND JUICES AMLA COSTOMER CARE No अंकित होना पाया गया।

इन गत्तो को खोलकर देखा गया तो कैप्टन ब्लू गोल्ड विस्की ब्रांड के 468 बोतले (750ml ), ब्लू स्टोक विस्की ब्रांड के 744 अद्धा ( 375 ml ), स्पेशल प्रिमियम विस्की ब्राड के 1344 पऊवा ( 180 ml) विदेशी मदिरा की शीशियाँ भरी थी। बरामदशुदा माल को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त प्रेमचंद्र को सोमवार को समय 21.45 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोलापुर में मुकदमा आबकारी अधिनिय

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *