चेतगंज पुलिस टीम ने 11 चोरी की साइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चेतगंज पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्त साइकिल चोर मुन्ना खान को 11 चोरी की साइकिल के साथ किया गिरफ्तार किया है.

चेतगंज पुलिस टीम द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त मुन्ना खान पुत्र रज्जू खान निवासी ग्राम मड़िया , पड़ाव थाना मुगलसराय जिला चन्दौली को DCM तिराहा , चेतगंज से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के 01 व उसकी निशानदेही पर चोरी की 10 साइकिल कबाड़ी बाजार से बरामद की गई.

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

संतोष मौर्या पुत्र स्व 0 देवनाथ मौर्या निवासी पानी टंकी चौकाघाट , जैतपुरा वाराणसी ने यह लिखित प्रा . पत्र दिया कि समय करीब 5 बजे मेरी दुकान के सामने से मुन्ना नामक व्यक्ति द्वारा मेरी साइकिल चोरी कर ली गई है. जिसके आधार पर थाना चेतगंज मे मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0 नि0 नीलम सिंह द्वारा सम्पादित किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण |

मुन्ना खान पुत्र रज्जू खान निवासी ग्राम मड़िया , पड़ाव थाना मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र (45) वर्ष पूछताछ का विवरण पूछताछ करने पर अभियुक्त मुन्ना खान ने बताया कि मैं वाराणसी शहर के भिन्न – भिन्न क्षेत्रों में घूमफिर कर मौका निकाल कर लोगों की खड़ी साइकिल चुराकर उन्हे छिपाकर रखता हूँ और मौका मिलने पर चुराई हुई साइकिल को बेचकर पैसा कमाता हूँ .।

21 नवंबर को चेतगंज मे संदीप होटल के सामने फूल – माला बेचने वाले माली की साइकिल को शाम करीब 5 बजे उसकी दुकान के पास से मैंने ही चुराया था । आज मै उसी साइकिल को बेचने के लिए जा रहा था कि आप लोगों द्वारा साइकिल सहित पकड़ लिया गया ।

अन्य 10 साइकिल जो आपने मेरी निशानदेही पर कबाड़ी बाजार से बरामद की हैं उन्हे मैंने अलग – अलग जगह से चुरा कर छतिग्रस्त गाड़ियों के बीच छुपा कर बेचने के लिए रक्खा था ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *