चुनाव में हार के बाद बोले अखिलेश यादव, आने वाले दिनों में भाजपा का आधा बचा भ्रम-छलावा दूर हो जाएगा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव ने इसपर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत हासिल हुआ और भाजपा ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि सपा के वोट फीसदी और सीटों में काफी बढ़ोतरी हुई है लेकिन बावजूद इसके सपा वापसी करने में विफल रही है। लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में सपा के बेहतर प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता का आभार जताया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा, उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा! अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद साफ है कि एक बार फिर से सपा लोकसभा चुनाव में पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरेगी।

वहीं अखिलेश यादव की बात करें तो उन्होंने करहल सीट से एकतरफा जीत दर्ज की है। करहल से अखिलेश यादव ने 66247 वोटों से जीत दर्ज की है। जबकि उनके खिलाफ भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल चुनाव हार गए। बसपा उम्मीदवार कुलदीप नारायण को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। 20 फरवरी को करहल में कुल 371261 मतदाताओ में से 245071 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसमे से अखिलेश यादव को 148196 वोट मिले थे जबकि एसपी बघेल को 80692 और कुलदीप नारायण के 15701 वोट मिले थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *