वाराणसी। पिछले कई दिनों से चल रहे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा प्रचार चलाया जा रहा शनिवार की सायं काल 6 बजे के बाद थम गया। अब विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को रुझाने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। बताते चलें कि 9 जनपदों के विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर 613 प्रत्याशी हैं। इसके साथ ही जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशियों द्वारा अवैध धन व शराब देने वालों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। बता दें कि इसके साथ ही अराजक तत्वों पर भी प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी।