वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक अजीब-ओ-गरीब इश्क की दास्ताँन सामने आई है। इश्क में मुब्तेला हुवे रिश्ते के चाचा भतीजी एक दुसरे के साथ फरार हो गए।
काफी खोजबीन के बाद दोनों प्रेमी युगल पड़ोस के गाँव में मिले। परिजनों ने पुलिस को सुचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस दोनों को थाने ले आई।
थाने पर चली घंटो की पंचायत के बाद परिजनों ने दोनों की शादी करवा दिया। क्षेत्र में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार युवती की शादी कही और तय हो गई थी और शनिवार को उसकी गोद भराई की रस्म थी।
मामला मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। क्षेत्र के एक गांव में दलित बस्ती के एक युवक को रिश्ते की भतीजी से प्यार हो गया था। दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी होने पर भारी विरोध हुआ।
युवक को चंडीगढ़ कमाने के लिए भेज दिया गया। इधर, कुछ माह बाद युवती की शादी तय कर दी गई। युवती की शादी सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव मे तय कर दी गई। इसी बीच शनिवार को युवती की गोदभराई रस्म हुई। गोदभराई की सूचना चंडीगढ़ में जब प्रेमी चाचा को लगी तो वह तुरंत ट्रेन में सवार होकर घर पहुंच गया। घर से गोदभराई के बाद देर रात प्रेमिका भतीजी को लेकर फरार हो गया।