दर्जनों कि संख्या में ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय
मिर्जामुराद वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के गौर ग्राम स्थित एक तालाब को कुछ लोगों द्वारा विगत कई दिनों से पाटा जा रहा है। जिसके विरोध में कई दर्जन महिलाओं व पुरुषों ने शनिवार को तहसील राजातालाब पर एसडीएम कार्यालय पहुंच उक्त तालाब बचाने को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने उक्त तालाब को पाटने से रोकने की मांग रखी। जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी मिर्जामुराद को स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्रवाई का आदेश दिए। ग्रामीण उमेश चंद्र शुक्ला व संतोष उर्फ पप्पू तिवारी बताते हैं कि ग्राम सभा गौर स्थित ग्राम सभा के तालाब को कूट रचित ढंग से इसका रजिस्ट्री करा कर कई दिन से पाटा जा रहा है, साथ ही सिविल कोर्ट वाराणसी में तथ्यों को छुपाकर कृषि भूमि बताकर स्थगन का आदेश भी पारित करा लिया गया है कि ग्रामीण ( प्रतिवादीगण) हमारे निर्माण कार्य चारदीवारी निर्माण कार्य एवं मेड़बंदी में हस्तक्षेप ना करें। लेकिन वास्तविक स्थिति में वो कोई निर्माण कार्य नहीं कर रहा है वह अवैध खनन करके डंपर ट्रक द्वारा रात के अंधेरे में मिट्टी गिरा के तालाब को पाट रहा है।