रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
मिर्जामुराद। क्षेत्र के खजुरी गांव में शनिवार की दोपहर एनएच-2 के किनारे भटक कर रो रही रागिनी नामक लगभग दस वर्षीया बालिका ग ग्रामीणों के सहयोग से अपने परिजनों से मिलते ही खुश हो गई।
मीरजापुर जिले के कछवां बाजार थानांतर्गत गढ़ौली गांव निवासी मुन्नू की पुत्री रागिनी की माँ किसी काम को लेकर डांट दी। इससे छुब्ध हो घर से ऑटो पकड़ निकल गयी। और वह भटक कर मिर्जामुराद के खजुरी में पहुंच गई हैं। आटो चालक द्वारा निचे उतार देने से बालिका सड़क किनारे खड़ी होकर रो रही थी।सौरभ व सभाजीत यादव की नजर उक्त रोते बालिका पर पड़ी तो उसे दुकान पर लाकर पानी पिलाने के बाद नाम-पता वह मोबाइल नंबर पूछ। बालिका के घर की सूचना दी। बालिका की माँ इसकी सुचना अपने मायके प्रतापपुर (मिर्जामुराद) निवासी अपने पिता पर पखंडू को दी।
सूचना मिलते ही नाना मौके पर पहुंच बालिका को अपने साथ घर ले गए। नाना से मिलते ही बालिका का चेहरा खिल उठा।