वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत डॉ. जय प्रकाश यादव की पुत्री ज्योति प्रकाश, निवासी-महामनापुरी कॉलोनी, बीएचयू, वाराणसी ने इंजीनियरिंग की गेट परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया 15वां स्थान प्राप्त कर काशी का मान सम्मान बढ़ाया है।
उनकी इस उपलब्धि पर परिवार तथा क्षेत्र में काफी हर्ष व्याप्त है।
वर्तमान समय में ज्योति प्रकाश आई आई इ एस टी विश्वविद्यालय शिबपुर, कोलकाता से बी.टेक. अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है तथा बिना किसी कोचिंग में तैयारी किए इन्होंने गेट परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया 15वां स्थान प्राप्त किया है ।
उक्त परीक्षा पास करने के पश्चात डीआरडीओ तथा इसरो जैसे संस्थानों में साइंटिस्ट के रूप में इनका चयन हो सकता है या फिर भारत में टॉप 5 आईआईटी संस्थानों में परास्नातक के लिए भी इनका डायरेक्ट चयन हो सकता है।
ज्योति प्रकाश के इस उपलब्धि पर उनके परिवार, रिश्तेदारों तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। काशी की बिटिया की इस उपलब्धि पर लोगों में हर्ष व्याप्त है।