खादी उत्सव-2022 का अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट में 25 दिसम्बर तक

खादी उत्सव में खरीददारी पहुंचा सवा करोड़ के पार

खरीददारों की उमड़ रही है भीड़

  वाराणसी। सांस्कृतिक संकुल के अर्बन हाट में आयोजित "खादी उत्सव" में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार तक कुल बिकी रू0 126.96 लाख रही। इस प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों व ग्रामोद्योगी वस्तुओं की जमकर खरीदारी हो रही है। 
    जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी यू0पी0 सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश दूरस्थ स्थानों के कामगारों द्वारा उत्पादित

खादी ग्रामोद्योग सामानों की अधिक से अधिक बिक्री हो, ताकि उनकी आजीविका में सुधार हो सकें और माहात्मा गाँधी जी का सपना साकार हो। प्रदर्शनी में मनोरंजन हेतु प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सायंकाल किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में कुल 96 स्टाल लगा है। प्रदर्शनी मे मण्डल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के प्रदेशों जैसे-जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश राजस्थान, बिहार उत्तराखण्ड एवं बंगाल के भी स्टाल लगाये गये है, जिसमें खादी के स्टालों मे ऊनी शाल, सिल्क की साडियां सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल, दरी, चमड़े के बैग, बेल्ट जूता चप्पल इत्यादि उपलब्ध है। उन्होंने लोगो से एक बार प्रदर्शनी में अवश्य आने को कहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *