क्षेत्र की जनता के लिए यहां से लेकर लखनऊ तक लड़ूंगा लड़ाई – अशफाक अहमद ‘डब्लू’

वाराणसी। विधानसभा चुनाव का सियासी पारा वर्तमान में पूरे शबाब पर है, इस बात की गवाह हैं कि एक तरफ जहां पांचवे चरण का चुनाव प्रचार ठहरने के बाद राजनैतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व से लेकर सभी स्टार प्रचारक अब छठवें और सातवें चरण में होने वाले मतदान के जिलों में अपनी बिसात बिछा कर डोर टू डोर कैम्पेनिंग कर रूठो को मनाने के लिए पूरी जोर लगा चुके है, ऐसे में समाजवादी पार्टी भी कोई कोर कसर नही छोड़ रहा। कुछ ऐसा दिखा वाराणसी के 388 शहर उत्तरी विधानसभा में जहां समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी अशफाक अहमद ‘डब्लू’ सुबह से लेकर देर रात तक जनता का दर्शन किया।

अशफाक अहमद ‘डब्लू’ ने आज वाराणसी के 388 शहर उत्तरी विधानसभा के सारनाथ इलाके के वार्ड नम्बर 35 बघवा नाले क्षेत्र में जनसम्पर्क किया तो वही मुनेश्वर सरदार बालिका इंटर कॉलेज में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की

सपा उम्मीदवार अशफाक अहमद ने कहा कि उत्तरी विधानसभा का विकास भाजपा के तीन बार के विधायक ने नही किया और हम इस बार जीत कर जनता की समस्या की लड़ाई यहां से लेकर लखनऊ तक लड़ेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *