कानपुर, 24 दिसंबर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थिति घर अभी इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है। छापेमारी के दौरान इत्र कारोबारी के घर से कई अलमारियों में नोट भरे मिले हैं, जिनकी गिनती के लिए एसबीआई अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि 150 करोड़ की वसूली हो चुकी है और नोटों की गिनती का सिलसिला अभी भी जारी है। यह कल यानी 25 दिसंबर की सुबह तक समाप्त हो सकता है।
पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं और वर्तमान में जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। पीयूष इत्र कारोबारी है और इनकी फैक्ट्री कन्नौज की इत्र वाली गली में स्थिति हैं। वहीं से पीयूष जैन अपना कारोबार चलाते हैं। इनके कन्नौज, कानपुर के साथ मुंबई में भी ऑफिस हैं। कन्नौज स्थित फैक्ट्री से इत्र मुंबई जाता है। यहां से इत्र पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है। इनकम टैक्स विभाग को पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां की जानकारी मिली है, जिनके माध्यम से पीयूष अपना इत्र कारोबार चला रहे थे। आज भी कानपुर की ज्यादातर पान मसाला यूनिट, पान मसाला कम्पाउंड पीयूष जैन से ही खरीदती है।
बता दें, पीयूष जैन ने एक माह पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘समाजवादी इत्र’ की लॉन्चिंग की थी। यह लॉन्चिंग समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों की गई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि 2022 के चुनावों को देखते हुए यह इत्र 22 फूलों से बनाया गया है। इसकी खुशबू देश ही नहीं, विदेश तक फैलेगी। लॉन्चिंग के समय पीयूष जैन के भाई सपा एमएलसी पम्पी जैन ने कहा था कि यह इत्र ऐसा है, जिसके इस्तेमाल से समाजवाद की खुशबू आएगी।
बता दें, खुफिया सूचना के आधार पर डीजीजीआई, अहमदाबाद के अधिकारियों ने कानपुर में पान मसाला समूह की फैक्ट्री परिसर और ट्रांसपोर्टर से संबंधित परिसरों में तलाशी शुरू की थी। इसी दौरान आईटी टीम को पीयूष जैन और सुपारी कारोबारी के द्वारा टैक्स चोरी करने की टिप मिली। इसके बाद गुरुवार (23 दिसंबर) को पीयूष जैन और सुपारी कारोबारी के यहां छापेमारी की। पीयूष जैन के यहां नोटों का अम्बार मिलने लगा तो इनकम टैक्स की टीम को शामिल कर लिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि नोटों को गिनने के लिए चार और मशीनें मंगानी पड़ी थी। चौबीस घंटे से नोटों की गिनती जारी है।
इनकम टैक्स विभाग ने 23 दिसंबर को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर, कन्नौज, मुंबई और गुजरात स्थित उनके घर, फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान परिवार के लोगों से पूछताछ भी की गई। अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज और नकदी जब्त की है। ऐसा बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से इनकम टैक्स पीयूष के यहां कथित तौर पर हो रही टैक्स चोरी और शेल कंपनियां बनाकर भारी रकम ठिकाने लगाने के तरीकों पर नजर रख हुए थी।
इनकम टैक्स विभाग ने मीडिया को जानकारी दी है उसके मुताबिक, पीयूष जैन के घर से करीब-करीब 150 करोड़ की वसूली हो चुकी है। एसबीआई अधिकारियों के सहयोग से करेंसी नोटों की गिनती का सिलसिला अभी भी जारी है। यह कल सुबह तक समाप्त हो सकता है। विभाग ने बताया कि गिनती समाप्त होने के बाद ही रकम की सटीक जानकारी दी जा सकेगी।