वाराणसी: महानगर उद्योग व्यापार समिति (युवा मंच) की एक बैठक कैंप कार्यालय खजूरी में आहूत हुई ,बैठक में कोविड-19 व G -20 को लेकर लेकर चर्चा हुई |
कोरोना वायरस भारत में एक बार फिर से पैर पसार रहा है इसको लेकर आम जन मानस में चिंता बढ़ रही है व्यापारी भयभीत दिख रहे है अतः कोविड से कैसे बचे , इस पर चर्चा हुई |
समिति के पदाधिकारियों ने महानगर उद्योग व्यापार समिति (युवा मंच )के पदाधिकारियों को कोरोना से सुरक्षा व रोक थाम के जान जागरूकता अभियान के तहत युवा मंच बाइक रैली के द्वारा व्यापारियों व जनता में कोविड-19 को लेकर प्रचार प्रसार करेगा |
वाराणसी में एक बहुत बड़ा आयोजन जी 20 के माध्यम से होने जा रहा है जिसमें देश विदेश के अतिथि गण वाराणसी में आ रहे हैं व्यापार समिति ने अतिथियों के स्वागत के लिए अपने सभी 60 क्षेत्रीय संगठनो के अध्यक्ष एवं महामंत्री से निवेदन किया है कि अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं मार्केट को फूल मालाओ एवं स्वागत द्वार के माध्यम से अतिथियों का भव्य अभिनंदन व स्वागत होना चाहिए एवं अपने दुकानों पर पोस्टर के माध्यम से अतिथियों के लिए स्लोगन के साथ स्वागत लिखा स्टिकर अपने दुकान पर वाराणसी के सारे व्यापारी लगाएंगे जिससे यह संदेश पूरी दुनिया में जाए ।
विश्व की सांस्कृतिक व आधात्मिक नगरी काशी में G20 का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम की ओर से ब्रॉडबैंड व इंटरनेट के तार काटे जा रहे हैं बगैर किसी वैकल्पिक व्यवस्था बनाये बिना तार काट देने से सभी उद्योग, व्यापार, शिक्षा ,बैंक एवं ऑफिस का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया है , जिससे शहर में त्राहि त्राहि हो गई है | आज के डिजिटल युग में इंटरनेट सेवा जीवन की लाइफ लाइन बन चुकी है ,एक तरफ देश के लोकप्रिय प्रधान मंत्री जी डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने की बात कर रही है किन्तु प्रशासन बगैर किसी की परवाह किये बगैर उस पर पलीता लगा रहा है |
आज के समय में उद्योग व व्यापार पूर्ण रूप से इंटरनेट पर निर्भर हो चुका है, जी एस टी ,इनकम टैक्स के सारे रिटर्न ,इ वे बिल , बैंकिंग लेन देन , सरकारी कार्य , पर्यटन की होटल बुकिंग एवं शिक्षा ऑनलाइन हो रहा है , ऐसी स्थिति में प्रशासन की लापरवाह कार्य प्रणाली से सारा शहर बुरी तरह प्रभावित हो गया है |
इस समय सबसे बड़ी समस्या इंटरनेट को लेकर हो गई है शहर में सभी तारों को काटकर नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है इससे व्यापारी समय से जीएसटी भरने के साथ-साथ किसी भी प्रकार का डिजिटल माध्यम से होने वाले कार्य नहीं कर पा रहे हैं और सबसे बड़ी समस्या बच्चों के साथ आ रही है जो कि अपनी पढ़ाई करने में इस समय पूरी तरह असमर्थ हो चुके हैं
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री अशोक जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज डीडवानिया, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, रजनीश कनौजिया, राजन जायसवाल, युवा मंच के अध्यक्ष मनीष चौबे, महामंत्री सुजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष हेमंत सिंह, शिव शंकर विश्वकर्मा, शैलेश गुप्ता ,सत्यप्रकाश गुप्ता ,मनोज जायसवाल, प्रतीक शर्मा, विश्वास जायसवाल, मोहित गुप्ता , सत्यप्रकाश सर्राफ , गौरव जायसवाल , मोहित अग्रहरि, नीरज चौबे, अनिल कुमार धनराज लालवानी, सुनील कश्यप, इंद्रजीत सिंह, संदीप गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे|