*• स्वास्थ्य विभाग ने सक्रिय किए कोविड-19 स्टेटिक बूथ*
*• शहर में छह व ग्रामीण क्षेत्र में आठ स्टेटिक बूथ संचालित*
• *निःशुल्क होगी एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच*
• *“मेरा कोविड केंद्र” एप पर भी मिलेगी स्टेटिक बूथ की जानकारी*
• *सीएमओ ने की अपील – मास्क लगाएँ व दो गज की दूरी का करें पालन*
*वाराणसी, 06 जनवरी 2022*
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। विभाग ने समस्त व्यवस्थाओं व सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है।
इसी क्रम में कोरोना जांच के लिए जनपद में पूर्व से संचालित स्टेटिक बूथ पुनः सक्रिय किए जा रहे हैं। इसके साथ ही “मेरा कोविड केंद्र” एप भी चालू किया गया है, जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी स्टेटिक बूथ के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इसबीच *मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी* ने अपील की है कि कोविड से मिलते – जुलते लक्षण नजर आएं तो तत्काल कोविड की जांच कराएं ।