एक तरफ जहां नगर में पांव पसार रहा है कोविड- का संक्रमण वहीं दूसरी ओर नव वर्ष मनाने वालों की कोविड- के नियमों को ताक पर रखकर मंदिरों घाटों में उमड़ी भीड़
प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना के तीसरे लहर के आगाज दिखाई पड़ रहे हैं पूरे देश सहित प्रदेश व जिले में कोविड- के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं अगर वाराणसी की बात करें तो बीते 3 दिनों के अंदर संक्रमण में लगातार इजाफा दिखाई पड़ा बीते 24 घंटे में शहर में 9 नए मरीज मिले इन संक्रमण के बढ़ते दर को देखें तो लगातार संक्रमण का बढ़ता हुआ खतरा वाराणसी में बढ़ रहा है जिससे कोविड के संक्रमण के बढ़ने से वाराणसी में मरीजों के भी आंकड़े बढ़ने लगे हैं
नववर्ष को मनाने के लिए प्रदेश सहित दूर-दूर से लोग का वाराणसी में आगमन होने के बाद के आगमन में वाराणसी मैं मस्ती मनाते नव वर्ष उत्सव मनाते दिखाई पड़े घाटो सहित मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ हुजूम दिखाई पड़ा इसको देखें तो ऐसा आभास ही नहीं होता कि कहीं भी यह सैलानी कोरोना के नियम पालन करते कोई नजर आते दिखाई पड़े यदि यही हाल रहा कोविड- के नियमों को अनदेखी हम करते रहे तो कहीं नव वर्ष बनाना खुद को भारी न पड़ जाए कोविड- को अनदेखी करना खुद के मौत को दावत देना के बराबर है एक और जहां लोगों के हुजूम दिखाई पड़े वही जिला प्रशासन के पुलिसकर्मी लोगों को हटाते दिखाई पड़े