कोर्ट के आदेश पर पूर्व प्रधान समेत तीन के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज

(रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )

वाराणसी।। शिवपुर थानाक्षेत्र के चाँदमारी स्थित खुशहाल नगर कालोनी में वीणा झा पत्नी रविन्द्र झा निवासिनी इनायतपुर थाना समस्तीपुर बिहार की महिला ने जमीन लेकर मकान बनाने की नीयत से कालोनाईजर एवं पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह उर्फ़ बबलू से जो अपने पिता के नाम से खुशहाल नगर कालोनी बनाये है.वर्ष 2009 में नटीनियादाई मंदिर के समीप आराजी न0 658/2रकबा 189.60 क्रय करने की नीयत से मिली|

जिसके बाद पूर्व प्रधान बबलू सिंह ने महिला से जमीन की कीमत पांच लाख रुपया बताई और ढाई लाख देकर बुक कराने की बात कही,जिसके बाद महिला ने पूर्व प्रधान बबलू सिंह सिंह से मिलकर जमीन के मालिक किसान को पैसा देकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली ,जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद पूर्व प्रधान ने जमीन की खारिज दाखिल करवाने के लिए 2500रुपया व बाउंड्री बनवाने के बास्ते दस हजार रुपया माँगा.जिसके बाद महिला ने पच्चीस सौ रुपया जमीन की खारिज दाखिल व दस हजार रुपया बाउंड्री बनाने वास्ते दे दी,जब पीड़ित महिला मकान बनाने की नीयत से अपने जमीन पर पहुँची तो पता चला कि वह जमीन किसी और को पूर्व प्रधान एवम अपने पिता खुशहाल सिंह के नाम से कालोनी बनाने वाले बबलू सिंह ने उसी जमीन को दुबारा किसी अन्य को रजिस्ट्री विभाग के बाबुओं को मिलाकर बेच दिए है जिसके बाद महिला ने अपना पैसा वापस माँगना चालू किया तो मारपीट धमकी गाली गलौज गोली से जान मारने की धमकी मिलने लगी।

जिसके बाद महिला ने भूपेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र स्व0 खुशहाल सिंह निवासी बड़ालालपुर नटीनियादाई थाना शिवपुर एवम जमीन बिचौलिया दलाल दशरथ पटेल पुत्र पांचू पटेल निवासी नवलपुर थाना शिवपुर, एवम गणेश पटेल पुत्र अमरनाथ पटेल निवासी परमानन्दपुर थाना शिवपुर वाराणसी के खिलाफ कोर्ट में 156/३ के तहत अर्जी दाखिल की |

तत्पश्चात कोर्ट के आदेश पर शिवपुर पुलिस ने धारा 419,420,467,468,471,323,504,506,IPC एवम 120 B के तहत अभियोग पंजीकृत किया,मुकदमा दर्ज होते ही शिवपुर के जमीन दलाल एवम जमीन प्लाटर के बीच खलबली मच गई और सब धोखाधड़ी कर जमीन बेचने व बेचवाने वालेआरोपी घर फरार हो गये है|वही आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए शिवपुर पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *