रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
मिर्ज़ामुराद। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार के दिन माननीय न्यायालय अपर सिविल जज कोर्ट संख्या 4 वाराणसी के आदेश से मिर्जामुराद पुलिस द्वारा जप्त की गई 491 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को माल खाने से निकालकर सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अंजनी कुमार राय ,सहायक अभियोजन अधिकारी राना गौतम, आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मिर्जामुराद दीपक कुमार रनावत,उप निरीक्षक रामजीत सिंह हेड मुहर्रिर दिनेश यादव के साथ ग्राम प्रधान गौर विजय पूर्व ग्राम प्रधान गौर नारायण प्रताप सिंह के प्रत्यक्ष उपस्थिति में गड्ढे में डालकर नष्ट किया गया।