वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन मौके पर काशी में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भोर में चार बजे से ही लोगों का रेला गंगा घाटों की ओर पहुंचने लगा। सुबह सात बजे तक काशी के प्रमुख घाट दशाश्वमेध से गोदौलिया तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोरोना का खौफ भी कहीं नहीं दिखाई दिया ।
दशाश्वमेध घाट के साथ ही शीतला घाट, पंचगंगा घाट, अस्सीघाट, ब्रह्माघाट, खिड़किया घाट और राजघाट तक आस्था का रेला सुबह से ही नजर आया और लोगों ने गंगा स्नान करने के साथ ही दान पुण्य भी किया। वहीं सुबह बाबा दरबार में भी दर्शन पूजन का दौर चल रहा है। इस दौरान गंगा घाट से लेकर सड़कों तक पुलिस मुस्तैद दिखी।
लोगों ने स्नान ध्यान के साथ मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ ही दान पुण्य कर परिवार के लिए मंगलकामना की। गंगा घाट पर स्नान करने वाले और बाबा के दरबार में दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ लगी रही। हालांकि, मकर संक्रान्ति का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। परंपरागत रूप से कुछ लोगों ने मकर संक्रांति पर्व को शुक्रवार को ही मनाया।