‘कोरोना खत्म नहीं हुआ, लेकिन अब देश बेहतर स्थिति में है’, कोविड-19 समीक्षा बैठक में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोविड-19 की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान वीसी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोविड का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है और लोगों को वायरस के खिलाफ सभी सावधानियों बरतने की जरूरत है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद, भारत अब बेहतर स्थिति में है।

कोविड को लेकर हुई मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा, “स्पष्ट है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है, ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं। पिछले कुछ महीने में इन वैरिएंट्स से मामले बढ़े हैं हम भारत में कई देशों की तुलना में हालात पर नियंत्रण रखा है।”

कोरोना को लेकर 24वीं बैठक

कोरोना स्थिति पर समीक्षा बैठक के दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि बीते 2 सालों कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है, कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया है और जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। मैं सभी कोरोना वॉरियर्स की प्रशंसा करता हूं। देश में सभी वयस्कों के लिए प्रीकॉशन डोज भी उपलब्ध है। तीसरी लहर के दौरान हमने हर दिन 3 लाख से अधिक केस देखे। हमारे सभी राज्यों ने इन्हें हैंडल भी किया और बाकी सभी सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों को भी गति दी।

6-12 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को अनुमति

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत के 96% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 15 साल के ऊपर बच्चों को करीब 85% लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरु कर दिया था। कल 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है। पिछले 2 हफ्तों से मामले जो बढ़ रहे है उससे हमें अलर्ट रहना है। 2 साल के भीतर में देश ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई तक कोरोना से जुड़े हर पक्ष में जो आवश्यक है उसे देने का काम किया है। तीसरी लहर में स्थितियां अनियंत्रित होने की खबर नहीं आई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *