इस मौके पर सपा प्रत्याशी पूजा ने रमना, लंका, संकट मोचन, तुलसी घाट, अस्सी सहित दर्जनों क्षेत्रों में जाकर अपने समर्थन में वोट मांगा और आगामी 07 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। जनसम्पर्क दौरान पूजा यादव ने गढ़वा घाट स्थित आश्रम में जाकर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके साथ ही संकट मोचन मन्दिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र से मुलाकात करके जीत के लिए आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर वोट देने का आह्वान लोगों से किया। महाराज जी ने आशीर्वाद देते हुए समर्थन देने की बात कही।