वाराणसी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को सिगरा स्थित सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से जनसंपर्क के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी के पहले चरण के मतदान ने भाजपा की जीत सुनिश्चित कर दी है। कैराना से काशी तक की यह लहर और दोगुनी होगी। पहले चरण में जनता का समर्थन जो भाजपा को मिला है, पूरा विश्वास है कि प्रदेश में इस बार और ज्यादा सीटों से योगी जी की सरकार आएगी।