वाराणसी : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे वाराणसी
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में की प्रेसवार्ता
9490154 हेक्टेयर में गेंहू की खेती की गई है
31 दिसंबर तक की रिपोर्ट
राज्य सरकार ने दलहन और तिलहन के खेती किसानों को प्रोत्साहित किया
प्रदेश में 4.5 लाख किसानों को दलहन के लिए मिनी किट उपलब्ध कराया गया
5.5 लाख किसानों को तिलहन के लिए मिनी किट उपलब्ध कराया गया
प्रदेश में 4644644 मिट्रिक टन धान की खरीदारी किसानो से हुई है
वाराणसी में 38136 मिट्रिक टन किसानों से धान की खरीदारी हुई है
प्राकृतिक खेती के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है
49 जनपदों में प्राकृतिक खेती शुरू कर दी गई है।