रिपोर्ट – बसंत राणा
अमरोहा। आज हवन पूजन के संग किसान सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा के पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर विधायक संगीता चेतन चौहान जी ने हवन किया व पूरे विधी विधान से पिराई सत्र शुरु करने की कार्यवाही शुरु की गई, जिसके तहत आगामी एक सप्ताह के भीतर मिल विधिवत गन्ना पेराई शुरू कर देगी। विधायक संगीता चेतन चौहान जी ने कहा हसनपुर चीनी मिल हमारे इलाके की बड़ी चीनी मिल है और मेरे क्षेत्र में आती है, 300 से अधिक लोग यहां काम करते हैं हमारे गन्ना किसानों को अधिक लाभ हो व उचित मूल्य मिले इस दिशा में मेरा सहयोग हमेशा रहेगा, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी चीनी मिलो में कोई काम नहीं रोका गया व आगे भी हमारा किसान परेशान ना हो यह ध्यान रखा जायेगा। मिल के शुभारंभ अवसर पर गन्ना मिल के कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में किसानों को गन्ना पेराई में दिक्कत नहीं आने दी जाएगी ऐसी व्यवस्था बनी रहेगी।