वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा किसान बिल की वापसी के समर्थन में व्यापारियों द्वारा सिगरा चौराहे पर सामूहिक रूप से हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए किसानों को शहीद का दर्जा व सम्मानपूर्वक मुवावजा की मांग करते हुए वरिष्ठ व्यापारी नेता व अध्यक्ष श्री अजित सिंह बग्गा ने केंद्र सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देर आये दुरुस्त आये की तरह से किसानों की मांगों को मानते हुये किसान बिल को वापस लेने का जो फैसला लिया है और किसानों से स्वयं प्रधानमंत्री ने आगे आकर जिस तरह से क्षमा मांगी हैं जो किसानों सहित देशवासियों का दिल जीत लिया है।
वाराणसी व्यापार मंडल केंद्र सरकार से यज भी मांग की है कि जो भी धरनारत किसानों के ऊपर मुकदमे हुए है उसे जल्द से जल्द वापसी की तैयारी की जानी चाहिए। धरनारत किसानों की किसी भी प्रकार से हुई दुर्घटना मृत्यु का उचित मुवावजा दी जानी चाहिए, और शहीद का दर्जा दी जाए।
इस अवसर पर
महामंत्री कवींद्र जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता, एस एस बहल, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, गुनगीत बग्गा दीप्तिमान देव गुप्ता प्रिंस गुप्ता जीतन चौधरी विकास गुप्ता सत्येंद्र शर्मा विश्वजीत गुप्ता विपिन गोर विनय कुमार गुप्ता ईशा अग्रवाल डॉली चक्रवर्ती उमेश सिंह रामकुमार केशरी मनोज विश्वकर्मा शाहिद कुरेशी सच्चे लाल जी अंबे सिंह धर्मेंद्र सिंह सचिन मौर्या सुजीत कुमार वर्मा शरद गुप्ता रमेश भारद्वाज रविंद्र सोनी प्रदीप जोशी सत्य प्रकाश जायसवाल चांदनी श्रीवास्तव स्वाति गुप्ता सुनीता सक्सेना मेज़रुल हक मोहम्मद निजामुद्दीन आनंद प्रकाश पटेल भरत यादव कपूर चंद शाह नन्हे जायसवाल प्रमोद कुमार जायसवाल गौरव निगम