किसान सोमवार यानी आज सुबह 10 बजे से चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोकेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग के लिए रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है.
किसान मोर्चा (SKM) ने आज रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. मोर्चा ने रविवार को घोषणा की कि वो लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन करेगा. एसकेएम ने एक बयान में कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा. एसकेएम ने कहा कि रेल रोको प्रदर्शन के दौरान सोमवार को दोपहर 10 बजे से चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जाएगा. बयान में कहा गया कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.
*छह घंटे तक जारी रहेगा रेल रोको आंदोलन*
मोर्चा ने कहा कि एसकेएम अपने सभी घटकों को 18 अक्टूबर को दोपहर 10 बजे से चार बजे तक छह घंटे तक रेल रोकने का आह्वान करता है. एसकेएम अपील करता है कि यह शांतिपूर्ण और रेलवे की संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए किया जाए. आंदोलन के चलते यूपी-हरियाणा-पंजाब में प्रशासन सबसे ज्यादा सतर्क है. यूपी के मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल मेरठ और आसपास, मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार को गाजियाबाद और यूपी बॉर्डर की जिम्मदारी दी गई है. वहीं अन्य जिलों में भी पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.