विजय राज हंस मानव सेवा संस्थान ने बढ़ते संक्रमण के लेकर ओमीक्रॉन वेरिएंट का पुतला फूंका सरकार के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाला विकास विजय यात्रा
बनारस में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हुआ अनोखा प्रयोग। जन जागरूकता को लेकर बनारस के लोगों ने सड़क पर फूंका ओमिक्रॉन वैरीएंट का पुतला।
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। नए साल पर जश्न लोगों को भारी पड़ गया है। ऐसे में सतर्कता के तौर पर सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं है।
काशी के लोगों ने खुद ही लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसीलिये बनारस के लहुराबीर चौराहे के पास श्रीनिवास पांडे व उनके संस्था के लोगों ने कोरोना का पुतला फूंक कर यह संदेश दिया कि कोरोना एक खतरनाक वायरस है इससे लड़ने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्याप्त प्रयास किए हैं और इस बार कोरोना वायरस से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा की सरकार फिर आ रही है।
उनकी संस्था इसी जागरूकता को लेकर एक जनयात्रा की शुरुआतकी। हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ इस यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा शहर भर में लोगों को जागरूक करेगी तथा सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचायेगी इसके लिए वाराणसी के लहुराबीर के आजाद पार्क से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकास यात्रा निकाला।