वाराणसी। काशी पुत्री 390 कैंट विधानसभा की प्रत्याशी सुश्री पूजा यादव जी का जनसंपर्क यात्रा सरदार बावनी पंचायत हाजी मुख्तार अहमद साहब के घर पहुंचा इस दौरान बावने के सरदार से विकास की मुद्दे पर चर्चा की गई इसके साथ ही नगवा स्थित हरिजन बस्ती के रविदास मंदिर में शिष् नवाया गया।इस मौके पर वीरेंद्र जी, गुलाब दास, दिलीप जी, मनोज जी, बबीता भारती, सहित बाबा साहेब आंबेडकर वादी राष्ट्रीय सचिव उपस्थित रहे।